1)
निम्नलिखित कथनों में से कौन मौलिक अधिकारों के सन्दर्भ में सत्य नहीं है?
1. मौलिक अधिकार के उल्लंघन के विरुद्ध सीधे सर्वोच्च न्यायालय में जाया जा सकता है जबकि अन्य अधिकारों के उल्लंघन के विरुद्ध यह अधिकार नहीं उपलब्द्ध हैं,
2. मौलिक अधिकार प्रत्याभूत (guranteed) हैं,
3. अनुच्छेद-32 (1 एवं
2 )के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालयों से न्याय पाना भी मौलिक अधिकारों में शामिल है
4. सभी मौलिक अधिकार केवल नागरिकों को ही प्राप्त हैं ,
विकल्प :-
a) केवल 3
b) केवल 2 एवं
3
c) केवल 4
d) केवल 1,2 एवं
3
Answers -c
2)
अनुच्छेद 14 में
उपस्थित मौलिक अधिकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. विधि के समक्ष समता एवं विधि का सामान संरक्षण;
2. समान के साथ समान एवं असमान के साथ असमान व्यवहार ;
3. अपने पद पर पदासीन राष्ट्रपति एवं राज्यपाल इस अनुच्छेद के अपवाद के रूप में होते हैं ;
4. अनुच्छेद 14, पुर्णतः
ब्रिटिश प्रणाली पर आधारित है,
उपरोक्त में से कौन से कथन असत्य हैं?
a) केवल 1 एवं
3
b) केवल 4
c) केवल 2 एवं
3
d) उपरोक्त सभी
Answers -B
3)
सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए
किसे आधार बनाया गया है -
1.सरकारी पदो पर प्रतिनिधित्व
2.शैक्षिक आधार को
3. सामाजिक आधार को
4.धार्मिक आधार को
(a)केवल 1
(b)केवल
2 व
3
(c)केवल 1 व
4
(d)उपरोक्त सभी
Answers -B
4)
अनुच्छेद 14 के
तहत कौन अपवाद के तहत नही आता -
1. भारत के सभी नागरिक
2. राष्टपति और राज्यपाल
3. सभी विदेशी नागरिक
4. विदेशी राजयनयिक और प्रतिनिधि
(a)केवल 2
(b)केवल 2 व
3
(c)केवल 2 व
4
(d)उपरोक्त में से कोई
नही
Answers -c