1)
नीति
निदेशक तत्वो में कौन कौन से आधार शामिल
हैं -
गांधीवाद
आधार
समाजवादी
आधार
उदारवादी
- आदर्शवादी
(a) केवल
1
(b) केवल
2
(c) केवल
1 और 2
(d) उपरोक्त
सभी
Answers D
2)
निम्न
कथनो में से कौन सा
मौलिक कर्त्तव्यों के संदर्भ में
असत्य है -
42वा
संविधान(1976) संशोधन के द्वारा लाया
गया है
प्रारंभ
में 10 कर्तव्य ,86वे संविधान संशोधन
से 11 वा जोड़ा गया
इसको
स्वर्ण सिंह समिति के सुझाव पर
शामिल किया गया
(a)केवल
2 और 3
(b) केवल
3
(c)उपरोक्त
सभी
(d)उपरोक्त
में से कोई नही
Answers D
3)
निम्न
कथनों पर विचार कीजिए
1. नीति
आयोग एक कार्यकारी आदेश
से निर्मित निकाय हैं |
2. नीति
आयोग की स्थापना योजना
आयोग के स्थान पर
की गयी है |
उपरोक्त
में से कौनसा कथन
सही हैं -
(a)केवल
1
(b)केवल
2
(c)दोनों
सत्य हैं
(d)दोनों
असत्य हैं
Answers A
4)
भारतीय
संविधान में अवशिष्ट विषय पर कानून बनाने
का अधिकार किसे प्राप्त है -
केंद्र
को
राज्य
को
दोनों
को
किसी
को नही
(a)केवल
1
(b)केवल
2
(c)केवल
3
(d)केवल
4
Answers C
5)
संसद
में कौन -कौन शामिल है -
लोक
सभा
राज्य
सभा
विधान
मण्डल
राष्टपति
(a)केवल
1 व 2
(b)केवल
1 , 2 व 3
(c)केवल
1 , 2 व 4
(d)उपरोक्त
सभी
Answers c
6)
न्यायपालिका
के दायित्वों में निम्नलिखित में से कौन-से
बिंदु शामिल हैं?नीचे दिये गए कूट की
सहायता से सही उत्तर
का चयन कीजिये:
1. विवादों का निपटारा करना
2. न्यायिक समीक्षा करना
3. कानून की रक्षा करना
4. मौलिक अधिकारों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना
5. संविधान के संरक्षक का कार्य करना
1. विवादों का निपटारा करना
2. न्यायिक समीक्षा करना
3. कानून की रक्षा करना
4. मौलिक अधिकारों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना
5. संविधान के संरक्षक का कार्य करना
(a) केवल
1,2 व 3
(b) केवल
2, 3 ,4 और 5
(c) केवल
2, 4 और 5
(d) उपरोक्त
सभी।
Answers- D
7)
निम्नलिखित
कथनों पर विचार कीजिये-
1. न्यायिक व्यवस्था नागरिकों, नागरिकों व सरकारों, दो राज्य सरकारों के मध्य तथा केन्द्र व राज्य सरकारों के मध्य पैदा हुए विवादों का निपटारा करते हैं।
2. संविधान की व्याख्या करने का अधिकार सर्वोच्च/उच्च न्यायालय के पास है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
1. न्यायिक व्यवस्था नागरिकों, नागरिकों व सरकारों, दो राज्य सरकारों के मध्य तथा केन्द्र व राज्य सरकारों के मध्य पैदा हुए विवादों का निपटारा करते हैं।
2. संविधान की व्याख्या करने का अधिकार सर्वोच्च/उच्च न्यायालय के पास है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
(a) केवल
1
(b) केवल
2
(c) 1 और
2 दोनों
(d) न
तो 1 और न ही
2
Answers-C
8)
निम्नलिखित
क्षेत्रों से संबंधित याचिका
ही जनहित याचिका के रूप में
दायर की जा सकती
है
महिलाओं
पर होने वाले अत्याचार जैसे बलात्कार,हत्या,अपहरण,दहेज-दहन इत्यादि मामलों के खिलाफ जनहित
याचिका।
पुलिस
द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर,पुलिस द्वारा
बेवजह परेशान किए जाने पर अथार्थ उत्पीड़न
किए जाने पर तथा पुलिस
हिरासत में मृत्यु हो जाने पर
याचिका दाखिल की जा सकती
है।
उपेक्षित
बच्चे अर्थात गरीब तथा साधनहीन बच्चे उन्हें आधारभूत साधन मुहैया कराने संबंधी जनहित याचिका।
दंगा
पीड़ितों के लिए जनहित
याचिका।
(a) केवल
2 व 3
(b) केवल
1 व 2
(c) केवल
3 व 4
(d) उपरोक्त
सभी
Answers -D
9)
नीति
निदेशक तत्व (DPSP) के सन्दर्भ में
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. आयरलैंड के संविधान से लिया गया है;
2. न्यायलय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं;
3. आर्थिक जनतंत्र के लिए अनिवार्य है ;
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है?
1. आयरलैंड के संविधान से लिया गया है;
2. न्यायलय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं;
3. आर्थिक जनतंत्र के लिए अनिवार्य है ;
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है?
(a)केवल
1 एवं 3
(b)केवल
2
(c)उपरोक्त
सभी
(d)इनमे
से कोई नहीं
Answers-C
10)
भारतीय
संविधान में "कल्याणकारी राज्य" का आदर्श शामिल
है:
(a)प्रस्तावना
में
(b)राज्य
नीति के निर्देशक सिद्धांत
में
(c)मौलिक
अधिकार में
(d)सातवीं
अनुसूची में
Answers-B
No comments:
Post a Comment