आधुनिक सिद्धांत में बिग बैंग सिद्धांत (Big Bang Theory) अथवा विस्तारित ब्रह्मांड परिकल्पना (Expanding Universe hypothesis) सबसे महत्वपूर्ण है, सन 1920 में एडविन हबल ने ब्रह्मांड के विस्तार के संबंध में प्रमाण दिए, बिग बैंग सिद्धांत 1950 तथा 1960 के दशक में विस्तारित हुआ तथा 1972 में सत्यापित किया गयाl
इस
सिद्धांत के अनुसार
ब्रह्मांड में सबकुछ
एकाकी परमाणु से
आज से लगभग
13.7 वर्ष पहले उपजाl
समय
बीतने के साथ
आकाशगंगाओं के बीच
की दूरियां बढ़ी
और वे एक
दूसरे से दूर
हो गए आकाशगंगा
तारों का समूह
है
स्पष्ट
है कि प्रारंभ
में ब्रह्मांड बहुत ही
छोटे आकार का
था जैसे ही ब्रह्मांड फैला अग्नि
से विकिरण हुआ और
यह फैल कर ठंडा हो
गया, हल्के बादल
पहले से ही
उपस्थित थे , बादलों के कण गुरुत्वाकर्षण द्वारा एक दूसरे की ओर आकर्षित हुए और विखंडित होकर
आकाशगंगाओं का निर्माण
करने लगे ,आकाशगंगाओं
ने स्वयं टूटकर तारों
का निर्माण किया
बाद में तारे
भी टूटे और
उसके टूटने से
ग्रहों का निर्माण
हुआ हमारे सौरमंडल
की रचना इसी
प्रकार हुई